बोकारो : बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र के गोड़ाबाली में कोल फैक्ट्री के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। बता दे की शव को देख ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया को इसकी सुचना दी । वही मौके पे पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया।
हत्या कर शव को फेंका
मुखिया के सूचना पर बालीडीह थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार मौके पर पहुंचे। और शव को कब्जे में ले लिया। शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है। थाना प्रभारी की माने तो मारपीट कर हत्या किए जाने का मामला प्रतीत हो रहा है । मृतक के शरीर में गहरे जख्म के निशान हैं। वही पंचायत के मुखिया बालेश्वर सिंह राठौर ने कहा कि शव किसी मजदूर का लग रहा है। जिसे मार पीट कर हत्या कर फेंका गया है। क्योंकि यहां बहुत से उद्योग हैं और घटना को अंजाम देकर शव को फेंका गया है। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान नहीं की है। क्योंकि यहाँ बाहर के मजदूर भी काम करते हैं। आशंका है कि मजदूर कहीं बाहर का होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और तकनीकी अनुसंधान का सहारा ले रही है।