[Team insider] बोकारो जिले के पेटरवार में दलित समुदाय की नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। छात्रा अपने घर से स्कूल ड्रेस पहनकर स्कूल जाने के लिए निकली थी। देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौटी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। वहीं यह बात भी सामने आयी की वह स्कूल नहीं गई और अपने दोस्त के साथ घूमने चली गई।
जब 2 बजे तक वह घर नहीं लौटी तो, उसके पिता ने उसके दोस्त के मोबाइल से संपर्क किया। वह बार-बार जल्द घर पहुंचाने की बात कहता रहा। जब छात्रा नहीं लौटी तो इसकी सूचना पिता ने थाने में दी। रात में छात्रा को बेहोशी की हालत में पेटरवार बाजार टांड सुमित स्टोर के बाहर छोड़कर भाग रहे थे तो परिजनों और लोगों ने पकड़ कर दोनों को पुलिस हवाले कर दिया।
सांसद का आरोप पुलिस घटना के बारे में बोलने से रोक रही है
घटना की सूचना मिलने पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वहीं सांसद ने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव डालकर छात्रा को घटना के बारे में बोलने से रोका रही है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग को पेटरवार के समक्ष जाम कर हंगामा शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद बेरमो एसडीओ और एसडीपीओ पेटरवार चौक पहुंचकर मामले पर नजर बनाए हुए।
भाग दो युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ा
लड़की 11वीं की छात्रा है। उसे बेहोशी की हाल में सड़क किनारे छोड़कर दो युवक भाग रहे थे। भागने के दौरान स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों दूसरे समुदाय के हैं। स्थानीय लोगों ने दोनों युवक को पेटरवार पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा को पेटरवार अस्पताल से बोकारो सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद छात्रा का मेडिकल जांच भी किया गया है। सदर अस्पताल में पेटरवार थाना प्रभारी पूनम कुजूर ने छात्रा का बयान दर्ज किया। छात्रा ने अपने साथ किसी भी तरह एक गलत होने से इनकार करती रही।
पुलिस पर पूरे मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया
इस बात की जानकारी जब गिरिडीह सांसद को लगी तो हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ सदर अस्पताल पहुंचकर हंगामा करते नजर आए। उन्होंने पुलिस पर पूरे मामले को रफा-दफा करते हुए छात्र मिटाने का आरोप लगाया। हालांकि थाना प्रभारी वहां किसी भी तरह जवाब देने से इनकार करती रही।