चुनाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशिन(ईवीएम) को सुरक्षित रखने के लिए जिले में निर्माणाधीन वेयर हाउस का बुधवार को सुबह जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं एसपी चंदन झा ने निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न कमरों व अन्य संरचना का जायजा लिया। वेयर हाउस का लगभग कार्य पूर्ण हो गया है, जो छोटा-मोटा कार्य शेष बचा हुआ है, उसे अविलंब पूरा करने का उपायुक्त ने निर्देश दिया। ताकि आने वाले निर्वाचन कार्य में उक्त वेयर हाउस का इस्तेमाल किया जा सके।
ये भी पढ़ें : Ranchi: अधिवक्ता राजीव कुमार को हाईकोर्ट से राहत, मिली बेल
पांच करोड़ की लागत से बन रहा है वेयर हाउस
उल्लेखनीय है कि लगभग पांच करोड़ की लागत से वेयर हाउस का निर्माण कार्य हो रहा है। इस वेयर हाउस में विधानसभावार ईवीएम रखने के लिए कमरे एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि का चेंबर एवं कांफ्रेंस हाल है। बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने निर्माणाधीन कंपनी के इंजीनियर से नक्शा के अनुरूप काम कर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।