[Team insider] बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के हजारी पंचायत स्थित गरवाडीह में घर के अंदर मां बेटी का फंदे से झूलता शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मां घर के कमरे के अंदर फंदे से झूल कर आत्महत्या की है, जबकी बेटी ने घर के बरामदे में फंदे से झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय लक्ष्मी देवी और 17 वर्षीय पम्मी कुमारी अकेले इस घर में रह रही थी। जबकि पुत्र गुरुवार को ही चेन्नई काम करने के लिए घर से निकला था।
वर्ष 2011 संदिग्ध परिस्थिति में हो गई थी पति की मौत
हालांकि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक दोनों के अहले सुबह घर से नहीं निकलने पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों को फंदे से झूलता पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला के पति की मौत वर्ष 2011 में घर से निकलने के बाद गांव के समीप ही संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई थी। बता दें कि मृतक परिवार का जमीन ओएनजीसी के द्वारा अधिग्रहण किया गया है।
जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर चल रहा था विवाद
जमीन अधिग्रहण और मुआवजे को लेकर इनका परिवार वालों के साथ विवाद भी चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की गुरुवार को दोनों मां बेटी रात में शादी से घर लौटे थे। उसके बाद शुक्रवार सुबह इस तरह की घटना सामने आई है। हालांकि मृतक के परिजन इसे हत्या मान रहे हैं लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक जिस कमरे में मां ने फांसी लगाई थी वह कमरा अंदर से बंद था, जबकि घर के चारों तरफ दरवाजे बंद थे।