[Team Insider] बोकारो जिला के झरिया ओपी क्षेत्र में पुलिस ने शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि माटीगढाह में बने डैम के पास पानी में तैरता हुआ युवक का शव बरामद हुआ है। वही इसकी सूचना मिलने पर बेरमो इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम और झरिया ओपी प्रभारी सुनील कुमार पांडे घटनास्थल पर पहुंचे ।
मृतक की हुई शिनाख्त
पुलिस के पहुँचने के बाद शव को पानी से निकाला गया। इस दौरान मृतक के पॉकेट से आधार कार्ड , वोटर कार्ड, मोबाइल , गाड़ी का चाबी बरामद हुयी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि आधार कार्ड से ही पता चला है कि मृतक का नाम राकेश कुमार है। और झरिया का रहने वाला है ।वही जमुनिया नदी के पुल पर ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने लावारिस हालत में मोटरसाइकिल बरामद की थी। इसकी पुष्टि पॉकेट में मिला गाड़ी की चाबी से किया गया है।
मामले के छानबीन में जुटी पुलिस
वही पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यह मामला आत्महत्या से जुड़ा हुआ है या फिर हत्या से। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।