राज्य सरकार द्वारा तमाम स्वास्थ सुविधा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, लेकिन यह दावे हकीकत जमीन पर कितनी उतर पाती है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। दरअसल ताजा मामला बोकारो के सदर अस्पताल का है, जहां जांच के लिए घंटों घंटों में लगा मरीज और इलाज में देरी होने के बाद तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। मृतक दुग्धा बस्ती का 39 वर्षीय सनोज कुमार सिंह था रहने वाला था।
दवा के लिए दौड़ती रही लेकिन मदद नहीं मिली
मृतक के भाई अजय सिंह ने बताया कि वह अपने भाई को रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। आज को डॉक्टर की सलाह पर जांच करने के लिए उसे काफी देर तक लाइन में लगना पड़ा। इसी क्रम में मरीज वहीं बेहोश हो गया और तड़पने लगा। उसके बाद भाई और पत्नी अनु देवी ने उसे इमरजेंसी में ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद वेंडिलेटर आदि लगाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि 24 घंटे के बाद अस्पताल में जांच किया जा रहा है। 24 घंटे में कोई इलाज नहीं किया गया। रात भर नर्स के पास दवा के लिए दौड़ती रही लेकिन मदद नहीं मिली।
एक्सरे व अन्य जांच के लिए कहा गया था
डॉक्टर शफीक ने बताया कि मरीज कल से ही भर्ती था उसका इलाज हो रहा था, एक्सरे व अन्य जांच के लिए कहा गया था। मरीज जांच के लिए ही गया था, जहां वह बेहोश हो गया, उसके बाद उसकी मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजन ने अस्पताल प्रबन्धन पर लापरवाही का आरोप लगाया, जिससे उसकी मौत हो गयी।