बोकारो में दो साल से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी साइकिल नहीं मिलने से नाराज छात्र छात्राओं ने डीसी ऑफिस पहुंचकर हंगामा किया। इस दौरान छात्र छात्रा साइकिल देने की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। नाराज छात्र छात्राओं ने बताया कि दो साल से ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी अभी तक ना तो खाते में साइकिल की राशि आई है और ना ही साइकिल ही मिली है। इस कारण स्कूल आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर पहुंची जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि दो वर्षों से राज्य सरकार साइकिल की राशि नहीं दे रही है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को राशि नहीं मिल रही है। जिस कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। इनके आवेदन को लेकर कल्याण विभाग से बात की जाएगी।
कल्याण विभाग से जवाब तलब करने आए छात्र
छात्र-छात्राओं ने बताया कि यह सभी उत्क्रमित मध्य विद्यालय भांगा बाजार छात्र है। दो वर्ष पहले यह लोग स्कूल मैं आठवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अन्य विद्यालयों में पढ़ने का काम कर रहे हैं। लेकिन उत्क्रमित मध्य विद्यालय भांगा बाजार के प्रधानाध्यापक से जब इस पर बात की जाती है। तो वहां से भगा देते हैं और कल्याण विभाग से जाकर बात करने की बात कह रहे हैं। जिस कारण हम लोग आज कल्याण विभाग से जवाब तलब करने आए हैं।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: शीतकालीन सत्र को लेकर अध्यक्ष ने की बैठक, कहा- ज्वलंत समस्या को विधानसभा के पटल पर रखें
शिक्षा पदाधिकारी कल्याण विभाग से करेंगी बात
मौके पर पहुंची जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रबला खेस ने बताया कि दो वर्षों से राज्य सरकार साइकिल की राशी नहीं दे रही है। जिस कारण छात्र-छात्राओं को राशी नहीं मिल रही है। इस वजह से छात्रों को स्कूल आने-जाने में काफी परेशानी होती है। इनके आवेदन को लेकर कल्याण विभाग से बात की जाएगी।