थाना क्षेत्र के महज 100 गज की दूरी पर मैसर्स एसएस एंड कंपनी के कार्यालय से बीती रात चोरों ने लाखों रुपए की संपत्ति उड़ा ली।
पुलिस घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मालूम हो कि मैसर्स एसएस एंड कंपनी का कार्यालय नगर स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के कमरा नंबर 40 में पिछले 7 सालों से चल रहा है। उक्त कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर नरेश कुमार सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर को कार्यालय को बंद कर सभी कर्मी अपने अपने घर चले गए थे जब सोमवार को कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला खुला हुआ था।
दो सेट कंप्यूटर, तीन दीवाल के पंखे, दो टेलीप्रिंटर, एक इनवर्टर तथा दो बैटरी उडा ले गए चोर
अंदर घुसने पर कर्मचारियों ने देखा के दफ्तर में लगाए गए दो सेट कंप्यूटर, तीन दीवाल के पंखे, दो टेलीप्रिंटर, एक इनवर्टर तथा दो बैटरी समेत कई आवश्यक संचिका दफ्तर से गायब है। घटना की सूचना कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर ने पुलिस को दी। सिटी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। इधर थाना प्रभारी महेश कुमार सिंह ने कहा कि दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है, पुलिस इस विवाद को भी ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि चोरी हुई है चाहे इसके लिए कसूरवार जो भी हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़े: जैन तीर्थस्थल पारसनाथ के पर्यटन स्थल पर मची विवाद को लेकर राजनीति गरमाई, जानिए पक्ष और विपक्ष के राय
कबाड़ी गोदाम के आड़ में कर रहे थे लोहे की तस्करी
कबाड़ी गोदाम के आड़ में चल रहा था अवैध लोहे का कारोबार बीएस सिटी थाना पुलिस ने छापेमारी कर लगभग 4 क्विंटल लोहा को किया जप्त। पुलिस लोहा गोदाम के संचालक का पता लगाने में जुटी।
बीएस सिटी थाना क्षेत्र के दुन्दीबाद हटिया में कबाड़ी गोदाम के आड़ में अवैध लोहे के कारोबार का पता चलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर मौके से पिग आयरन और रेलवे का फिश प्लेट बरामद किया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर किस लोहे के कारोबारी के द्वारा इस तरह का अवैध लोहे का कारोबार किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक लगातार इस इलाके में पुलिस की गश्ती होती है। बावजूद इसके यह गोदाम संचालित हो रहा था। बीएस सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कबाड़ी गोदाम में अवैध लोहा रखा हुआ है इसी पर छापेमारी की गई तो लोहा बरामद किया गया है।