चास थाना क्षेत्र के जोधाडीह मोड़ हनुमान मंदिर के पास स्थित ओम इंटरप्राइजेज नामक कचरा गोदाम में आज अहले सुबह लगी भीषण आग से गोदाम में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। लोगों ने देखा की कचरा गोदाम से धुंआ निकल रहा है जिसके बाद आग लगने की जानकारी गोदाम मालिक को दी। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा। वहीं गोदाम मालिक ने झारखंड अग्निशमन विभाग चास को आग लगने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया गया है।
तीन गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया
दुकान मालिक संजय कुमार ने बताया कि कल रात दुकान में ताला लगाकर घर गए थे और सुबह आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग 35 लाख का नुकसान हुआ है। वही चास अग्निशमन विभाग के अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने बताया कि सुबह आग लगी की सूचना मिली जिसके बाद तीन गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।