रुपए लेन-देन में धोखाधड़ी के आरोपी पुरुलिया मेटल कास्टिंग लिमिटेड के निदेशक भवानी प्रसाद मुखर्जी को चास पुलिस ने पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा से गिरफ्तार किया। जिसे पुलिस ने न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया है। चास थाना के एसआई अनिल सिंह उसे गिरफ्तार करने पुरुलिया गए थे, लेकिन आरोपी वहां से ठिकाना बदलते हुए भाग निकाला। जिसके बाद उसका लोकेशन बाकुंड़ा मिलने लगा। चास पुलिस बाकुंडा पुलिस के मदद से उसके ठिकाने पर पहुंचकर दबोच कर चास लेकर आई।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: पंकज मिश्रा को सीआईपी-ऱिनपास किया गया शिफ्ट, कई नशीली दवाएं लेने की थी लत
अपना ठिकाना छोड़कर हो गए थे फरार
पुलिस ने बताया है कि आरोपी पर पर चास थाना में 13 सितंबर 2022 को चास के देव ट्रेडर्स के मालिक ध्रुव नारायण ने दर्ज कराई थी। आरोप यह लगाया था कि कंपनी के निदेशक भवानी प्रसाद मुखर्जी के साथ कई लोगों ने मिलकर व्यवसाय के सिलिसले में उनसे कई किस्तों में करोड़ों रुपए ले लिए। उसके बाद न तो रुपए ही वापस किया, न ही वादे के अनुसार व्यापार में साथ रखा। मामला दर्ज होने के बाद सभी नामजद आरोपियों के गिरफ्तारी में लगी थी सभी अपना ठिकाना छोड़कर फरार हो गए थे।