झारखंड के हेमंत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर बोकारो जिला प्रशासन खास तैयारी में जुट गई है। “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’’ कार्यक्रम का आगाज झारखंड और जिले के अंतिम गांव अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विख्यात कल झुमरा पहाड़ के तराई से शुरुवात हुई। आज घोर नक्सल प्रभावित डुमरी विधानसभा के नावाडीह पंचायत के स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में डुमरी विधायक सह प्रदेश के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो जिला के डीसी सहित पूरी सरकारी अमला पहुंच कर अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाने की कवायद में जुट गई है।
योजना का लाभ अंतिम पायदान तक पहुंचे
कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उक्त कार्यक्रम में सभी 16 विभागों के कुल 20 स्टाल भी लगाए गए है। मंत्री ने कार्यक्रम संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है यह गरीबों के लिए योजना है। इसमें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित क्या है कि समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले गरीबों तक योजना का लाभ पहुंचे।
य़े भी पढ़ें : Chatra: कुव्यवस्था के बीच आगाज हुआ ”आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम, बारिश में जमे रहे लोग
गरीबों को प्रखंड और जिला का चक्कर न लगाना पड़े
मंत्री श्री महतो ने कहा कि वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं को चयनित कर इसका लाभ गरीबों तक पहुंचाना है। गरीबों को प्रखंड एवं जिला का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसलिए इस योजना को धरातल पर उतारा गया है। लाभुकों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ देने का काम किया जा रहा है। वही मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि आप लोग भी अपने क्षेत्र के गरीबों तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाएं।