अपने बयानों से हमेशा विवाद में रहने वाले झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक बार फिर 1932 के खातियानी मामला को उठाया है। मंत्री ने अपने बोकारो स्थित भंडारीदह आवास पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर बेरोजगार हो जाएगा बीजेपी उसके पास कोई मुद्दा नहीं है। रोड छाप बनकर रह जाएगा बीजेपी। उक्त बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक सह मंत्री जगरनाथ महतो ने बातचीत के दौरान कही।
विधानसभा में क्यों नहीं बोलते हैं
शिक्षा मंत्री लगातार भाजपा पर हमलावर रहते हैं उन्होंने गिरिडीह जिला के मधुबन में भाजपा द्वारा सेमिनार में पोस्टर लगाने को लेकर तंज कसते हुए कहा, भाजपा 1932 खतियान को लेकर अलग-अलग बयानबाजी करती है। कहा कि भाजपा ने अपने सेमिनार में पोस्टर बनाया था “झारखंड का यही पहचान 1932 का खतियान”। यही बात विधानसभा में बोलना चाहिए वहां क्यों भागता है वहां भी डटना चाहिए वहां दबाव बनाना चाहिए 1932 लागू करो। जब मधुबन में बोल सकते हैं तो विधानसभा में क्यों नहीं बोलते हैं। हम न्यायोचित बात बोलते हैं।
जब हम बिहार में थे तब 1932 के आधार पर हम लोग का स्थानीय बनता था अलग होने से क्या गुनाह किया कि नहीं बनेगा। मंत्री श्री महतो ने एक बार फिर स्थानीय एवं बाहरी पर विवादित बयान दिया है। कहा कि हमारे यहां जो भाई बाहर से आए हैं भाई की तरह रहिए कमाइए खाइए कोई आपत्ति नहीं लेकिन हक पर दावा कीजिएगा तो यह बर्दाश्त नहीं होगा।