बोकारो मॉल की आड़ में शराब का गोरख धंधा का पर्दाफाश करते हुए उत्पाद विभाग नें दो गिरफ्तार लोगों को किया है। मॉल के आड़ में मॉल मालिक अवैध शराब का धंधा करता था, वही मॉल के मालिक उमेश जैन के कार्यालय से अवैध महंगी शराब भी बरामद की गई है। महंगी शराब को बताए जगहों पर की जाती सप्लाई थी माम इस मामले में दो गिरफ्तार किया गया है। बरामद किया गया शराब बंगाल राज्य का अवैध रूप से केवल वेस्ट बंगाल सप्लाई लिखा हुआ। ज्ञात हो कि मॉल के मालिक उमेश जैन के द्वारा महंगे ब्राण्ड का शराब बंगाल से लाकर ग्राहकों के डिमांड पर बताये गये जगह पर होम डिलेवरी कर बेचा जाता था।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: अवैध खनन ने लोगों का जीना मुहाल, भू धंसान के चपेट में दर्जनों का आशियाना
मॉल से की जाती है अवैध शराब सप्लाई
मामले को लेकर उत्पाद अवर निरीक्षक प्रवीन कुमार चौधरी ने बताया कि मॉल से अवैध शराब सप्लाई की जाती है, जिसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसको लेकर हमलोग नजर बनाए हुए थे और सूचना के अनुसार शराब लेकर ड्राइ डे के दिन रात करीब 10:30 बजे घर तक पहुंचने को निकला था। एक लड़का फैजल अली ख़ान को मॉल से स्कूटी द्वारा से ले जाते हुए उसे पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान सूचना सत्य पाया उसके बाद फैजल को गिरफ़्तार कर लिया गया, तथा इस लड़के के निसानदेही पर मॉल में ऊपर के तल में उमेश जैन के कार्यालय के कमरे से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब केवल वेस्ट बंगाल सप्लाई अंकित लेबल लगा शराब बरामद किया गया। जहां से अनुज कुमार सिंह को गिरफ़्तार किया गया। छापामारी में दल में त्रिपुरारी कुमार एवम् रवि रंजन पुलिस बल एवम् अन्य जवान शामिल थे।