बीएस सिटी थाना क्षेत्र के 1b खटाल में 45 वर्षीय व्यक्ति उमेश सिंह ने तनाव में आकर फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
ढाई लाख रुपए की हुई थी धोखाधड़ी
आत्महत्या की वजह तनाव बताया जा रहा है। मृतक की पत्नी और पुत्र ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व धीरू नामक व्यक्ति ने ढाई लाख रुपए लेकर चोरी का ट्रक मॉडिफिकेशन कर पिता को दे दि थी। इंजन और चेचिस नंबर के मिलान के बाद ट्रक को पुलिस ने जप्त कर लिया था। जो आज भी बीएस सिटी थाने में खड़ी है। उसके बाद लगातार धीरू से पैसे की मांग की जा रही थी। उसने बीस हजार प्रति महीना देने की बात कही थी। लेकिन डेढ़ वर्षो से वह पैसे का भुगतान नहीं कर रहा था। इसी के कारण वह तनाव में थे और इसी तनाव में उन्होंने आत्महत्या की है।
इसे भी पढ़ें: Chaibasa: आईईडी ब्लास्ट में 5 जवान घायल, चौपर से लाया गया रांची
मौके पर पहुंचे बीएस सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि थाना प्रभारी को मिली सूचना के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे हैं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक रात में खाना खाने के बाद 11 बजे घर से निकला था और अपने ही खटाल में फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।