राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार खेलो झारखंड के तहत गांव के खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर करने का मौका दे रही है। इसी को लेकर प्रखंड के बाद जिला मुख्यालय में मंगलवार को खेलो झारखंड का समापन हो रहा है। इसी को लेकर बोकारो के कुमार मंगलम स्टेडियम में भी खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आज फाइनल मैच खेला जा रहा है। जिसमें सभी प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खेलो झारखंड प्रतियोगिता का आज समापन कार्यक्रम का उद्घाटन बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण, डीसी कुलदीप चौधरी एसपी चंदन झा डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। समापन में हाजरी फुटबॉल लॉग रनिंग सहित अन्य प्रतियोगिताओं का फाइनल मैच खेला गया।
मन में भी खेल के प्रति भावना जगे
बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है। उन्होंने सरकार से यह मांग की कि जिस दिन जिला स्तर पर फाइनल मैच का आयोजन हो। उस दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर छात्रों को फाइनल मैच देखने का मौका दिया जाए। ताकि वह दूसरे छात्रों को खेलता देखकर उनके मन में भी खेल के प्रति भावना जगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संदिग्ध अवस्था शादीशुदा नाबालिग युवती का शव बरामद, पति पर हत्या का आरोप
स्वास्थ्य के लिए खेलना बहुत ही लाभदायक
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार खेलो झारखंड के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को बेहतर करने का मौका दे रही है। स्वास्थ्य के लिए खेलना बहुत ही लाभदायक है। क्योंकि स्वस्थ शरीर मैं ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है ।ऐसे में यह राज्य के लिए एक बेहतर कार्यक्रम है। जिसका लाभ सभी ग्राम ग्रामीण के बच्चे उठा रहे हैं।