बोकारो में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पांच किलोमीटर वाकथॉन के तहत दौड़ का आयोजन किया गया जो बोकारो हवाईअड्डा से होते हुए सेक्टर 5 के पत्थर कट्टा चौक होते हुए समाहरणालय में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान बोकारो के डीडीसी कृति बोकारो एसपी चंदन कुमार झा सहित सैकड़ों लोगों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17 जनवरी तक मनाया जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है जिसमें बाइक सवार को हेलमेट पहनने ,जूता पहने सहित अन्य सुरक्षा के नियमों का पालन करने का अपील किया जा रहा है। वही कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने और धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाने की नसीहत दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: साइबर ठगी करने वालों की अब खैर नहीं: एसएसपी किशोर कौशल
लगातार किया जा रहा लोगों को जागरूक करने का काम किया
पूरे देश में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है और लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है ताकि सड़क हादसे पर लगाम लगाया जा सके। एसपी चंदन कुमार झा ने कहा की सड़क सुरक्षा सप्ताह 17 जनवरी तक मनाया जाएगा जहां लोगों को जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और सुरक्षा के मानकों को पालन करने की जरूरत है। इसी के तहत आज बोकारो में वाकथॉन दौड़ का आयोजन किया गया और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।