[Team Insider] पिंडराजोरा थाने के पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनोखे तरीके में लोगों को जागरूक किया । जहां पुलिस वालों ने लोगों को फूल देकर और माला पहनाकर जागरूकता का मैसेज दिया।
फूल भेट कर लोगो को किया जा रहा जागरूक
आए दिन जिस तरह से सड़क दुर्घटना में लोगों की जान जा रही है। उसे देखते हुए पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा। सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत से उनके जीवन को बचाया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया। ताकि बच्चे भी लोगों को समझाए और साथ ही अपने परिवार के लोगों को भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक कर सके।
हलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन न चलाये
थाना प्रभारी प्रभाकर ने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट में अनियमितता देखने को मिल रहे हैं । लोग अभी भी बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे हैं। और जो ऐसा कर रहे हैं उन्हें रोककर फूल भेंट किया जा रहा है। साथ ही माला पहनाकर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जा रही है। और जागरूक किया जा रहा है । उनका कहना है कि हमारा मकसद है लोग सुरक्षित रहे और सड़क सुरक्षा के सारे नियम का पालन करें।