चास नगर निगम क्षेत्रवासियों को फरवरी माह में सड़क जाम से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से कवायद शुरू की गई है। जिसमें शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर सात से आठ जगह ट्रैफिक लाईट लगाने का प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही निगम क्षेत्र के पांच जगहों में 16 सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी विचार किया जा रहा है।
दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी
धर्मशाला चौक, आईटीआई मोड़, योधाडीह मोड़, तालगडिया मोड़, चेकपोस्ट, तेलीडीह मोड में ट्रैफिक लाइट लगाने का प्रस्ताव है। साथ ही चेकपोस्ट, गरगा पुल के समीप 4 सीसीटीवी कैमरे, सुभाष चौक के समीप दो कैमरा, केएन मेमोरियल अस्पताल के समीप 4 कैमरा, आईटीआई मोड़ के समीप 2 कैमरा, योधाडीह मोड़ के समीप 4 कैमरा लगाया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इससे यातायात व्यवस्था दुरुस्त होगा, आटोमेटिक चौक चौराहों पर लगे ट्रैफिक लाईट संचालित होगा। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई होगी। और दुर्घटनाओं पर भी रोक लगेगी सीसीटीवी के माध्यम से सभी जगह का निगरानी थी किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: Ranchi: सनकी पति ने धारदार हथियार से मारकर की पत्नी की ह’त्या, आरोपी फरार
शहर को लोगों को काफी लाभ पहुंचने की संभावना है
वहीं उन्होंने कहा कि नए साल में कुछ प्रोजेक्ट हम लोगों के पास है जिससे शहर को लोगों को उसे काफी लाभ पहुंचने की संभावना है। जिसमें ट्रैफिक लाइट के लिए हमलोगों ने सर्वे करवा दिया है और मुख्य चौक चौराहे पर 7 या 8 जगह है। जहां ट्रैफिक कन्जेस्टेड ज्यादा रहता है। आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है औऱ उसके चलते विधि व्यवस्था का भी समस्या आती है। उसके लिए हमलोगों ने एक ट्रैफिक पुलिस डीएसपी के सहायता से जगह चिन्हित कर दिया है। बहुत जल्द हम लोग उन चौक चौराहों पर ट्रैफिक लगा लाइट लगाने जा रहे हैं। ताकि गाड़ियों का मूवमेंट बगैरह पर ध्यान रखा जा सके। सड़क सुरक्षा का भी मापदंड को पूरा किया जा सके ताकि कम से कम दुर्घटनाएं हो और जान माल की कम हानि हो।