कल सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के लक्ष्मी मार्केट में पैसे की लेनदेन को लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य की गई 3 राउंड फायरिंग मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस और दो खोखा भी बरामद किया है। जिस कार से युवकों ने पहुंचकर फायरिंग की थी उस कर को भी पुलिस ने जप्त किया है। पुलिस ने एक अन्य कार को भी बरामद किया है। जिससे दोनों युवक शक्ति नंदन सिंह राजीव कुमार सिंह बोकारो से भागने की फिराक में थे।
इसे भी पढ़ें: Dhanbad: नक्सलियों ने विरोध में बुलाया बंद, धनबाद में हाई अलर्ट
अपराधियों का उद्देश्य था लोगों में दहशत लाना
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक दहशत फैलाने के उद्देश्य से स्टेडियम के पास कंस्ट्रक्शन साइट पर भी फायरिंग करने का काम किया करते थे। सिटी डीएसपी ने बताया कि दोनों युवकों के द्वारा एक युवक से सीआईएसएफ में नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपया लेकर लक्ष्मी मार्केट के रहने वाले एक व्यक्ति पैसा दिया था। जब नौकरी नहीं हुई तो पैसे की मांग बराबर की जा रही थी। जब पैसे देने से आनाकानी की गई तो दहशत फैलाने के उद्देश्य कल फायरिंग किया गया था।