प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिन के अवसर पर सभी ईसाई धर्म के अनुयाई क्रिसमस पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। क्रिसमस को लेकर बोकारो में भी काफी हर्ष उल्लास देखा जा रहा है। क्रिसमस की तैयारी को लेकर बोकारो जिले के सभी गिरजाघर और चर्च को सजाने और संवारने का काम किया जा रहा है। आज मध्यरात्रि में ईसाई धर्म को मानने वाले लोग प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर बोकारो जिले के सभी गिरजाघरों में और चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन करेंगे और प्रभु यीशु मसीह को याद कर अपनी मन्नतें मांगेंगे।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad: पिस्टल सटा कर आउटसोर्सिंग लाइजनर से मांगी रंगदारी, घटना CCTV में कैद
पूरे हर्षोल्लास के साथ सजाया जा रहा है
क्रिसमस पर्व की तैयारी को लेकर सभी गिरजाघरों को और चर्चों को पूरे हर्षोल्लास के साथ सजाया जा रहा है। क्रिसमस पर्व के मद्देनजर सेक्टर 4 चर्च के फादर ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी ईसाई धर्म मानने वाले लोग बड़े ही धूमधाम से इस पर्व का इंतजार करते हैं और प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना करते हैं और अपने घर परिवार सुखी संपन्न रहने की से मन्नत मांगते हैं। प्रभु यीशु मसीह भी काफी दयालु थे और लोगों में एकजुटता का संदेश दिया करते थे।