बोकारो जिला के बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने वर्ष 2022 की समाप्ति होने को लेकर बेरमो अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना प्रभारी और अंचल निरीक्षकों के साथ पुराने से पुराने 10 से 12 वर्षों के लंबित मामलों को लेकर एक रिव्यू बैठक की। जिसमें सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि पुराने लंबित मामलों को जल्द से जल्द न्यायालय में समर्पित कर मामला का निष्पादन करें और आने वाले नए वर्ष को लेकर जगह-जगह पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा कर पुलिस बल तैनात करें।
इसे भी पढ़ें: Saraikela: साबिर हुसैन हत्याकांड मामले के फरार तीन आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
17 सौ मामलों का किया गया निपटारा
उन्होंने नक्सली गतिविधियों पर नजर रखते हुए सुरक्षा का इंतजाम करने की बात कही। साथ में बताया कि हाल में हुए पोस्टर बाजी को लेकर नक्सलियों के सभी गतिविधियों पर नजर है और बहुत जल्द उन पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि 2022 में नए पुराने 17 सौ मामलों का निपटारा किया गया है। एक माह में और भी मामलों का निपटारा हो जाएगा।