बोकारो के चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में बाइक सवार छह अपराधियों ने ₹40 लाख के डकैती की घटना को अंजाम दिया है। सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे, सभी अपराधी के पास पिस्टल थी, दो के हाथ में देसी बम था। बैंक में घुसते ही अपराधियों ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को माथे में मार कर घायल कर दिया। उसके बाद बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर महिला कैसियर व गार्ड को अपने कब्जे में लेकर मारपीट की। कैशियर से लॉकर की चाबी लेकर लॉकर खोला गया। लॉकर का सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर अपराधी आईटीआई मोड़ की ओर फरार हो गए।
बैंक कर्मियों से पूछताछ और सीसीटीवी की पड़ताल
घटना की सूचना मिलते हैं चास थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर रखें एक जिंदा बम को बरामद किया। वहीं इस घटना के बाद बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा ,मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ और सीसीटीवी की पड़ताल कर रहे हैं।
अपराधियों ने सीसीटीवी का कनेक्शन काट दिया
अपराधियों ने बैंक में घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरा का कनेक्शन काट दिया तथा गार्ड को मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जिसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भेजा गया है। एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपए की डकैती हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को मिल चुकी है। अपराधियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम को लगा दिया गया है।
कुछ अपराधी मास्क लगाए हुए थे
एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी मास्क लगाए हुए थे। जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था। एसपी ने बताया कि स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त अपराधी बैंक में घुसे ग्राहक तीन से चार की संख्या में थे। मौके का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।