बोकारो स्टील का सीएसआर विभाग महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आगे आया है। बोकारो स्टील के सीएसआर विभाग ने दुमका के लहानती इंस्टिट्यूट मल्टीपल स्किल के साथ एमओयू किया है। जो विस्थापित क्षेत्र की महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हैंडीक्राफ्ट बनाने का ट्रेनिंग देने का काम करेगी। इसके लिए सेक्टर 2D में स्किल सेंटर का भी निर्माण कराया है। जहां दुमका सहित अन्य जगहों से बनाए गए हैंडीक्राफ्ट के सामान रखे गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Insider Breaking: कांटाटोली फ्लाईओवर निर्माण कार्य में बड़ा हादसा, सिविल इंजीनियर की मौ’त
स्वरोजगार देने के लिए एक बेहतर प्रयास
लहानती इंस्टिट्यूट मल्टीपल स्किल के निदेशक डॉक्टर अजीथसेन सेल्वादास ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए बोकारो स्टील का एक बेहतर प्रयास है। हमारी संस्था महिलाओं को प्रशिक्षण देकर जलकुंभी और बांस से बने हस्तशिल्प के सामान को बाजार देने का काम किया जाएगा। प्रशिक्षण देने के बाद महिलाएं स्वरोजगार करेंगी और उन्हें बेहतर मौका भी मिलेगा।