[Team insider] होली, जुम्मे और शबे बरात को देखते हुए बोकारो में जिला प्रशासन ने कसी कमर। बोकारो डीसी और एसपी के नेतृत्व में की गई समीक्षा बैठक। जिले के सभी थानेदार, सीओ, बीडीओ और एसडीएम के साथ साथ अन्य पदाधिकारी और प्रबुद्ध आम लोग भी रहे मौजूद। सभी तरह की रैली और जुलूस के साथ-साथ डीजे पर भी अनुमति नहीं।
होली का त्योहार और शबे बरात 1 दिन आगे पीछे मनाया जाना है
बताते चलें कि होली का त्योहार और शबे बरात 1 दिन आगे पीछे मनाया जाना है। होली 18 तारीख को मनाई जानी है और उस के दूसरे दिन शबे बरात का भी त्यौहार मुस्लिमों के द्वारा मनाया जाता है। इसी के मद्देनजर बोकारो के उपायुक्त कार्यालय में जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी और बोकारो एसपी चंदन कुमार झा के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई। त्यौहार को देखते हुए हुड़दंगियों से निपटने को लेकर तैयारी की गई जहां कई असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का काम भी किया गया जिस पर 107 धारा लगाने की कवायद भी की जाएगी।
जगह-जगह पुलिस की तैनाती भी की जाएगी
बोकारो एसपी ने कहा कि होली और शबे बरात को देखते हुए तमाम तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है और जगह-जगह पुलिस की तैनाती भी की जाएगी। वहीं बोकारो उपायुक्त ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है इसीलिए लोग आपस में भाईचारे के तहत इस त्यौहार को मनाने का काम करें। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाएं। उन्होंने दोनों त्यौहार को देखते हुए हैं।
तैनाती के साथ ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी निगरानी
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि हुड़दंगियों से निपटने को लेकर जिला प्रशासन तैयार हैं जहां-जहां संवेदनशील जगह है। वहां पुलिस की तैनाती के साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी और गलत करने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो माहौल को बिगाड़ सकते हैं उस पर धारा 107 के तहत कार्रवाई को लेकर निर्णय लिया जाएगा।