बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र अंतर्गत सोलागडी तालाब के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने छिनताई की घटना को अंजाम दिया। रेणुका देवी से अपने पति मनोज महतो के साथ घर जा रही थी इस दौरान अपराधियों ने 1लाख50 हजार रुपए की छिनताई करते हुए फरार हो गए। आपको बताते चलें की मनोज कुमार महतो, पिता नुकुल महतो अपनी पत्नी रेणुका देवी के साथ जोधाडीह मोर बैंक ऑफ इंडिया ब्रांच से 3 लाख 74 हजार रुपए निकासी कर बैंक के नीचे स्थित पोस्ट ऑफिस में 2 दो लाख रुपए जमा कर दिया, जिसके बाद शेष 1 लाख 74 हजार रुपए लेकर वह घर जा रहे थे। डेढ़ लाख रुपए महिला रेणुका देवी के पास था और बाकी का पैसा उनके पति मनोज महतो के पास था।
ये भी पढ़ें : Ranchi : रिम्स से दो कैदी के फरार होने की बाद पुलिस हुई रेस, एसएसपी ने कैदी वार्ड का किया निरीक्षण
पुलिस बैंक और पोस्ट ऑफिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी
पति पत्नी दोनों जैसे ही सोलहगीडीह तालाब के पास पहुंचे पीछे से एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पीछा करते हुए चकमा देकर महिला के हाथ में रखे हुए बैग जिसमें एक लाख 50 हजार रुपए थे छीनकर भागने में कामयाब हो गए। घटना के बाद महिला रेनुका देवी चास मुफस्सिल थाना को घटना की जानकारी दी। घटना चास थाना क्षेत्र की है। चास मुफस्सिल थाना के प्रभारी ने इसकी सूचना चास थाना को दी। चास थाना की पुलिस टीम मामले की जांच में जुट गई और उसके बाद बैंक में स्थित सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगी। पुलिस बैंक और पोस्ट ऑफिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। बैंक और पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है और अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।