बोकारो टाउनशिप में चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है। स्थिति ऐसी है कि घर को चंद घंटे के लिए भी बंद करके जाने में लोगो को डर लगने लगा है। शनिवार की देर रात को फिर सेक्टर 6 में चोरी हुई। इस बार चोरो ने सेक्टर 6 A में रहने वाले बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के अधिकारी रवि रंजन के बंद घर को निशाना बनाया है। चोर घर का सारा कीमती सामान चुरा ले गए। दीवार में टंगे LED टीवी से लेकर अलमीरा में रखे चांदी का सिक्का और सोने कि कानबाली सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। जानकारी के मुताबिक परिवार में किसी का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह बोकारो से बाहर गए थे। जिस दौरान चोर खिड़की को काटकर घर में घुस गए, और इस चोरी की घटना को अंजाम दिया।
प्रशासन को पैनी नजर बनाने की जरुरत: अध्यक्ष ए के सिंह
रवि रंजन बीएसएल (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप 1 में कार्यरत है। वही बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह ने पुलिस प्रशासन से चोरी की घटना को रोकने की मांग की है और कहा है कि ठंड के मौसम में लगातार चोरी की घटना हो रही है ।प्रशासन को इस पर ध्यान देते हुए गति तेज करने चाहिए ताकि, अमन-चैन के साथ अधिकारी बोकारो में रह सके।