गोमिया से आजसू विधायक लंबोदर महतो को अज्ञात अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी है। घटना रविवार की रात लगभग पौने एक बजे की बताई जा रही है। जब विधायक क्षेत्र भ्रमण से रात को अपने घर पहुंचे थे। उसी दौरान उनके कमरे में जाने के बाद अपराधी गेट के पास आये और उनके पीए से विधायक को मारने की धमकी दी। विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि इस घटना के कई कारण हो सकते हैं। जिसमें हमारे क्षेत्र में बढ़ती लोकप्रियता जिससे प्रतिद्वंदी घबराए हुए हैं। कुड़मी को एसटी में शामिल कराने का मामला या फिर सफेदपोश कोयला चोरों के खिलाफ लगातार उठा रहे आवाज है। उन्होंने कहा कि इसकी लिखित शिकायत पेटरवार थाने में दे दी गई है और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक से लेकर सभी पुलिस पदाधिकारियों को दी गई है।
मामले में पुलिस कर रही है जांच
वहीं विधायक के पीए प्रत्यक्षदर्शी सुमित कुमार ने बताया कि रविवार की रात जब विधायक के साथ हम लोग क्षेत्र से लौटे तो वे गाड़ी से उतर कर सीधे कमरे में चले गए। जब मैं प्रतिदिन की भांति मेन गेट बंद करने गया तो गेट के अंदर बाहर नकाबपोश अपराधी हाथ में हथियार लेकर विधायक को खोजने लगा और मारने की बात कहने लगा। उसके बाद गेट गेट को जब बंद किया तो बाहर से अपराधी ने गेट को बंद कर दिया।
इसे भी पढ़ें: नए वर्ष में झारखंड कैबिनेट की यह होगी पहली बैठक, इन प्रस्ताओं पर लग सकती है मुहर
जब इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड को दी तो सभी लोग बाहर निकले गेट बंद होने के कारण बाहर जाने में थोड़ी देरी हुई। उसके बाद मौके पर पेटरवार थाना पुलिस पहुंची और खोजबीन की तो वहां कोई नहीं मिला। विधायक के आवास में सीसीटीवी जरूर लगा है। लेकिन सीसीटीवी खराब पड़ा हुआ है जिस वक्त यह घटना घटी बिजली भी कटी हुई थी इस मामले में पुलिस अब जांच कर रही है।