बोकोरो जिले के सिटी थाना ने बादशाह उर्फ आलम अंसारी सहित एक अन्य को 11 साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से अच्छे क्वालिटी के रेसिंग साइकिलों की चोरी की घटना को इन शातिर अपराधी ने अंजाम दिया था। पुलिस लगातार हो रहे साइकिल चोरी की घटना से परेशान थी। उद्भेदन के बाद साइकिल चोर सलाखों के पीछे पहुंचाया गया। ज्ञात हो कि बोकारो जिले के सिटी थाना क्षेत्र सहित आसपास में इन दिनों साइकिल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही थी।
रेसिंग साइकिल को बनाते थे निशाना
साइकिल चोर हमेशा उच्च क्वालिटी के रेसिंग साइकिल को निशाना बनाता था, ताकि बाजार में उसे अच्छी कीमत मिल सके और साइकिल जल्दी बिक जाए। लगातार बढ़ रहे साइकिल चोरी की घटना को देखते हुए सिटी थाना के डीएसपी के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया जहां गुप्त सूचना के आधार पर साइकिल चुराने वाले बादशाह को गिरफ्तार किया गया। बादशाह चास थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने बादशाह के निशानदेही पर मनसा सिंह गेट के पास मिहिर रविदास के साइकिल दुकान में छापेमारी करके 7 साइकिल को बरामद किया। इस दौरान मिहिर रविदास भागने में सफल रहा। वही चितामी भंडारीडीह स्थित बूधू सोनार के घर से 4 साइकिल बरामद किया गया और बुधु सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें: Chatra: दो दर्जन मवेशी जप्त, चार तस्कर गिरफ्तार, शहर के इस ईलाके में चल रहा था गोरख धंधा
आरोपियों का रहा है पुराना अपराधिक इतिहास
बोकारो के सिटी डीएसपी ने कहा कि सिटी थाना क्षेत्र सहित आसपास साइकिल चोरी के घटना का बड़ा उद्भेदन हुआ है और इसमें कुल 11 साइकिल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास भी रहा है।