शराब, गांजा और जितने भी अवैध कार्य हैं, उसको लेकर अपराधी रेलवे को अपना सेफ जोन मान रहे हैं। ऐसे में रेलवे भी लगातार सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑपरेशन सतर्क अभियान चला रही है। इसी क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत लगभग 21 किलो, 400 ग्राम गांजा के साथ 2 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। बोकारो रेलवे स्टेशन में लगातार ऑपरेशन सतर्क के तहत गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेनों में छापामारी की जा रही है।
इसके पूर्व में भी बोकारो रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से अवैध शराब के साथ भी अपराधी गिरफ्तार किए गए। इसी क्रम में आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली की एलेप्पी एक्सप्रेस से 2 लोग गांजा लेकर आ रहे हैं और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से डेहरी जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर आरपीएफ के जवानों ने और अधिकारियों ने गहन जांच करना शुरू किया। उस जांच में 2 दो संदिग्ध व्यक्तियों को लगभग 21 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: राज्य में CSR की राशि प्राप्त करने में जमशेदपुर और रांची अव्वल, सबसे फिसड्डी गढ़वा और देवघर
संबलपुर से लाकर हमें रांची में दिया गया गांजा
जीआरपी बोकारो रेलवे स्टेशन के थाना प्रभारी रामजी राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरपीएफ के सीआईडी टीम के द्वारा लगभग 21किलो 400 गांजे के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ के क्रम में यह पता चला कि रांची से एलेप्पी एक्सप्रेस से दोनों संदिग्ध व्यक्ति गांजे के साथ बोकारो पहुंचे और यहां से वह दोनों लोग पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बैठकर डेहरी जाने वाले थे। उसी क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ करने पर बताया है कि यह गांजा संबलपुर से लाकर हमें रांची में दिया गया है। इसे लेकर हम डेहरी जा रहे थे गिरफ्तार दोनों व्यक्ति एक रोहतास और दूसरा औरंगाबाद का रहने वाला है। इन दोनों को पूछताछ के बाद जीआरपी अब जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है और इन लोगों के साथ और कौन लोग संलिप्त हैं। इसको लेकर भी जांच की जा रही है।