[Team Insider] चास बोकारो फोरलेन रोड पर एक अनियंत्रित कार ने दो युवकों को कुचल दिया बताया जा रहा है। यह घटना पिंडराजोड़ा थाना इलाके के पिपराटांड़ गांव का है । जहा रात में यह घटना घटी। मृतक का नाम लखिन्द्र बेसहारा और घायल का नाम कालाचंद किस्कु बताया जा रहा है । दोनों चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंवरपुर के निवासी हैं ।
क्या है मामला
बता दे की कार इतनी तेज गति में थी कि जहा कार में बैठे लिखन्द्र को अपने साथ घसीटते हुए सेक्टर 12 मैदान तक ले गए । वही इस घटना के बाद चालक कार लेकर फरार हो गया । वहीं घटनास्थल पर सड़क किनारे पड़ा घायल को पिपराटांड़ से सदर अस्पताल ले जाया गया । वही पुलिस ने बतया की 3-4 युवकों का ग्रुप था। जिसमे से दो युवक गरगा नदी में शौच के लिए गए थे । जबकि दो युवक सड़क के किनारे थे। इसी बीच चास से बोकारो की ओर आ रही अनियंत्रित कार ने दोनों को चपेट में ले लिया। सदर अस्पताल में भर्ती युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उसे आईसीयू में रखा गया है ।