बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब के धंधेबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन शराब के धंधेबाज नए-नए हथकंडे अपना कर पुलिस की आँखों में धुल झोंकने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले से सामने आया है जहां एक बोलेरो और दूध लदे पिकअप वैन में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बोलेरो से शराब की बोतलें बरामद की गई है।
कुशवाहा ताकत बढ़ाने के लिए ढूंढ रहे ठिकाना : श्रवण कुमार
कार्रवाई में जुटी पुलिस
दरअसल ये घटना भनसा ओपी के कटियार के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 की है। यहां एक शराब से लदे बोलेरो और दूध लदे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हुई। इस दुर्घटना में पिकअप वैन चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना के इंदौर गांव का निवासी मंजीत कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के घटना स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई। बोलेरो में सवार लोग फरार होने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने इस कि इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
शराब की बोतलें बरामद
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने पाया कि बोलेरो में शराब की बोतलें लदी हुई है। फिलहाल पुलिस बोलेरो चालक की तलाश में जुटी हुई है। वही घटना के चश्मदीद लोगों का बताया कि पिकअप वैन में पीछे से टक्कर मारी गई है। साथ ही वो आरोप भी लगा रहे कि शराब के धंधेबाजो ने ही मारपीट कर पिकअप के चालक की हत्या की है। पुलिस भी सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं मृतक के परिजन में हाहाकार मचा हुआ है।