बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर दोनों जगह जमकर हंगामा हो रहा है। विपक्ष के हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। वही सदन के बाहर भाजपा विधायक, नीतीश के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इस दौरान राजद और भाजपा के विधायकों में झड़प हो गई।
मिठाई का डब्बा बना लड़ाई का कारण
दरअसल बिहार विधानसभा के बाहर राजद विधायक मुकेश रोशन आरक्षण बिल पास होने की खुशी में मिठाई बांट रहे थे। इस दौरान वो भाजपा विधायकों के पास गये जो प्रदर्शन कर रहे थे। भाजपा के एक विधायक ने मिठाई के डब्बे पर हाथ मारकर गिरा दिया। जिसके बाद भाजपा विधायकों और राजद विधायक मुकेश रोशन के बीच में झड़प शुरू हो गई। पुलिस और अन्य विधयाकों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ।
नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें कि गुरुवार को नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसका विरोध हो रहा है। जीतन राम मांझी के समर्थन में भाजपा विधायक भी खड़े हो गए हैं। जीतन राम मांझी से तू-तड़ाक किए जाने को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर रही है। इस को लेकर सदन के अंदर और बाहर भाजपा विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं।