BPSC ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के सामान्य अध्ययन विषय के संशोधित औपबंधिक उत्तर-कुंजियों को जारी कर दिया है। इसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को BPSC की अधिकारिक बेवसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से 69वीं प्रिलिम्स रिवाइज्ड आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
आंसर की जारी करने के साथ ही बीपीएससी ने एकीकृत 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के संशोधित उत्तर-कुंजियों पर भी उम्मीदवारों से आपत्तियां आमंत्रित की हैं। यदि किसी उम्मीदवार को आयोग द्वारा जारी की गई। रिवाइज्ड आंसर-की पर कोई भी आपत्ति है तो वे इसे ऑनलाइन मोड में 20 अक्टूबर 2023 तक दर्ज करा सकते हैं। इस बार उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर लॉग-इन करना होगा।
राष्ट्रपति के आगमन पर पटना के ट्रैफिक रुट में हुए बड़े बदलाव, जानिए कौन-सी रुट होगी प्रभावित