BPSC 70th Admit Card: बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि ‘परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक राज्य के अधिसंख्य जिलों में बनाए गए केंद्रों पर एकल पाली में हाेगी, प्रवेश पत्र शुक्रवार से अभ्यर्थी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर डैशबोर्ड से डाउनलोड करेंगे। एक ही पाली में परीक्षा आयोजित की जा रही है, पूर्व की तरह इस बार भी रिजल्ट तैयार किया जाएगा।’
डैशबोर्ड पर डाउनलोड एडमिट कार्ड बटन क्लिक करने पर ई-प्रवेश पत्र उपलब्ध होगा, इसमें आवंटित परीक्षा केंद्र कोड के रूप में दर्ज होगा जिसमें केंद्र कोड एवं जिला का नाम अंकित रहेगा। इधर नॉर्मलाइजेश को लेकर कुछ असमाजिक तत्व अफवाह फैला रहे हैं, नॉर्मलाइजेश से रिजल्ट तैयार नहीं होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए 4 लाख 83 हजार अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है।’
सचिव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि ‘परीक्षा दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगी, इसके एक घंटा पहले सुबह 11 बजे तक ही अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र आदि जांच के बाद केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। किसी भी स्थिति में सुबह 11 बजे के बाद अभ्यर्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा, सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थी आवंटित केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक प्रश्न के 4 विकल्प होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक कम कर दिया जाएगा। 13 दिसंबर की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्रों के कई सेट बनाए गए हैं, इनमें किसी एक सेट से सभी केंद्रों पर परीक्षा होगी। किस सेट से परीक्षा होगी, इसका निर्णय परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ देर पहले किया जाएगा। प्रश्न पत्र का बाक्स अभ्यर्थियों के सामने उनके कक्ष में खुलेगा।’