बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक होने के बाद इसकी प्रतिष्ठा पर प्रश्न चिह्न लग गया है। बहरहाल जांच की कार्रवाई तेज कर दी गई है। वहीं 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में EOU की पटना टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं संयुक्त परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़हरा के BDO जयवर्धन गुप्ता को EOU ने हिरासत में लिया है। जिसे EOU की टीम बड़हरा स्थित आवास से पटना लेकर आयी। इन पर BPSC परीक्षा में धांधली करने का आरोप लगा है। जयवर्धन गुप्ता VKS कॉलेज में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थे।
परीक्षा प्रणाली में सुधार कवायद शुरू
वहीं अब बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा प्रणाली में सुधार की कवायद शुरू है। इसी को देखते हुए बीपीएसी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को प्राईवेट कॉलेज में सेंटर नहीं दिए जाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। वही सभी जिला पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है कि परीक्षा में साफ़ छवि वाले पदाधिकारियों को ही परीक्षा कार्य में दंडाधिकारी प्रयुक्त किया जाए। वहीं 15 मई को आयोजित होने वाली सीडीपीओ परीक्षा को लेकर भी आयोग गंभीर है। BPSC द्वारा 15 मई को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) की परीक्षा आयोजित होने वाली है।
निर्धारित समय के बाद इंट्री नहीं
जिसके लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परीक्षार्थियों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी कर बताया कि अब परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले तक ही परीक्षा कक्ष में इंट्री मिलेगी। 21 जिलों में 15 मई को होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थी अगर नियत समय में नहीं शामिल नहीं होते तो को निर्धारित समय के बाद किसी भी हाल में इंट्री नहीं दी जायेगी। आरके महाजन की अध्यक्षता में CDPO की परीक्षा संचालन को लेकर विशेष निर्देश देते हुए कहा कि अब निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी अगर आते है तो इंट्री नहीं मिलेगी चाहे कारण कोई भी हो।
बता दें कि CDPO की परीक्षा BPSC द्वारा 15 मई को राखी गई है। यह परीक्षा एक पाली में होने वाली है। जिसका निर्धारित समय दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित है। जिसमें परीक्षार्थियों को सुबह 11:45 बजे तक परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जायेगी। इसके बाद परीक्षार्थी को किसी भी हाल में इंट्री नहीं दी जायेगी।
यह भी पढ़ें : – सीएम नीतीश सख्त, पेपर लीक होना बड़ी बात नही शिक्षा मंत्री का बयान