BPSC 69वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा आज यानि की 30 सितंबर को होने वाली है जिसको लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए बीपीएससी कार्यलय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां से विद्यार्थियों पर नजर रखी जाएगी। यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरु होगी, और दोपहर दो बजे तक चलेगी। इससे जुड़ी सारी जानकारी BPSC की बेवसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। BPSC प्रीलिम्स परीक्षा देने वाले विद्यार्थी को परीक्षा से ढाई घंटा पहले सेंटर में एंट्री दी जाएगी। एक घंटा पहले यानी 11 बजे परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे। इस बार छात्रों 45 मिनट पहले ओएमआर शीट उपलब्ध करा दिया जाएगा। बता दें कि BPSC में कुल 429 वैकेंसी हैं जिसमें 270412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
आयोग ने बताया कि 31 जिला मुख्यालय में 488 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी।पटना में परीक्षा के लिए 35 केंद्र बनाए गए है। BPSC प्रीलिम्स परीक्षा में विद्यार्थी को एडमिट कार्ड की एक एक्स्ट्रा कॉपी अपने साथ लानी होगी। परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने उस पर हस्ताक्षर कर कॉपी उन्हें सौंपनी होगी।अभ्यर्थी 11.05 मिनट पर अपने परीक्षा कक्ष में तय स्थान पर मौजूद रहेंगे, ताकि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन व फेश रिकॉगनिशन का काम समय से पूरा कराया जा सके। केंद्राधीक्षक द्वारा अभ्यर्थी से प्राप्त सभी कागजातों व फोटो का मिलान/ सत्यापन करने के बाद ही उन्हें अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड / आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी कार्ड अपने साथ लाना जरुरी है। अभ्यर्थियों का सामान प्रवेश द्वार के पास किसी कमरे में बंद कर रखा जाएगा। अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कराकर रखा जाएगा। परीक्षा केंद्र पर बायोमेंट्रिक अटेंडेंस व फेशियल रिकॉगनिशन की व्यवस्थी की गई है।