BPSC 69वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन आज यानी 15 जुलाई से लिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तारीख 5 अगस्त तक निर्धारित की गई है। इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को स्नातक होना जरूरी है। BPSC ने इसमें 33 सीटों की वृद्धि की है। जिससे अब 379 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक रवि भूषण ने गुरुवार को सूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के पदों के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित और सांख्यिकी में से एक में स्नातक होना जरूरी है। वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के लिए गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र और श्रम व समाज कल्याण में से एक में स्नातक डिग्री 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। पुलिस उपाधीक्षक तकनीकी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेली कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेशन इंजीनियरिंग एवं संचार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जिसमें किसी एक में स्नातक होना जरूरी है।
BPSC ने इसबार OTR सिस्टम लांच किया गया है। जिसके द्वार अब अभ्यर्थी सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन कर आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकते है। एक बार रजिस्ट्रेशन करवा लेने पर वह परीक्षार्थी का स्थायी रजिस्ट्रेशन नंबर हो जाएगा। जिसके आईडी और पासवर्ड से लॉग इन कर अभ्यर्थी आयोग द्वारा ली जाने वाली किसी भी परीक्षा में बैठ सकते है।