शनिवार को भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में BPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र शिवकुमार प्रजापति (25) की लाश फंदे से लटकती हुई पाई गई। मृतक का शव सबसे पहले उसके रूममेट ने देखा, जिसके बाद इस घटना की जानकारी मकान मालिक और परिजनों को दी गई। शव को नीचे उतारने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
शिवकुमार प्रजापति नवगछिया के तेतरी गांव का निवासी था और BPSC परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ लाइब्रेरी भी चला रहा था। वह 3 दिन पहले नवगछिया से अपने घर गया था और शुक्रवार को वापस भागलपुर लौटा था। पुलिस के अनुसार, युवक ने शुक्रवार को करीब तीन बजे अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार के सदस्य और भाभी पहले मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को देखा। परिजनों का कहना है कि वे किसी से विवाद के बारे में नहीं जानते और मृतक पढ़ाई में तेज था।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो इस मामले को और जटिल बनाता है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का स्पष्ट कारण सामने आ पाएगा।
मृतक के भाई विकास और सूरज ने बताया कि शिव का किसी से कोई विवाद नहीं था और वह काफी समझदार और मेहनती छात्र था। घटना के बाद लोगों की भीड़ मकान के बाहर जमा हो गई थी, और सभी घटना के कारणों को लेकर अटकलें लगा रहे हैं।