BPSC ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के फेज 2 की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। कई अभ्यर्थी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। लेकिन रजिट्रेशन कर चुके अभ्यर्थी परेशान हैं। अपनी परेशानी लेकर ये अभ्यर्थी आज BPSC कार्यालय पहुंचे। अभ्यर्थियों का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के समय कई गलतियां हो गई हैं। उसे एडिट करने के लिए आयोग को ऑप्शन देना चाहिए ताकि गलतियों को सुधारा जा सके।
अभ्यर्थियों की मांग
BPSC कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय गलती हो गई है। किसी अभ्यर्थी का सिग्नेचर गलत हो गया है तो किसी अभ्यर्थी का सही फोटो अपलोड नहीं हुआ है। । इसलिए आज हम लोग अध्यक्ष से गुजारिश करने पहुंचे हैं कि सुधार का मौका दिया जाए। अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग की तरफ से एडिट करने का ऑप्शन दिया जाए। एक अभ्यर्थी ने बताया कि हमारा बैकग्राउंड साइंस का है। उसके लिए मैंने फॉर्म भरा था। लेकिन अंतिम समय में वह ऑटोमेटिक इंग्लिश में कन्वर्ट हो गया। इसलिए उसे सुधारने का मौका मिलना चाहिए।