नीतीश सरकार ने नए साल में बीपीएससी शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर दी है। शिक्षा विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों से नियुक्ति के लिए उनके पसंद के जिलों का ऑप्शन मांगा है। इसके लिए 10 से 20 जनवरी तक शिक्षक आवेदन भर सकते हैं। उसके बाद उनके चयनित जिलों के आधार पर ही पदस्थापित किए जायेंगे। बता दें कि शिक्षक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिलों के नाम भर सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग के निदेशक (प्राथमिक) पंकज कुमार की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को निर्देश जारी किया गया है जिसमें, BPSC से चयनित 36,947 प्रधान शिक्षकों को पदस्थापन के लिए आगामी 10 से 20 जनवरी तक तीन-तीन जिलों का विकल्प ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर देना का निर्देश दिया गया है।
इसके आलोक में संबंधित प्रधान शिक्षकों को शिक्षा विभाग के ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से तीन-तीन जिलों के नाम भरने होंगे। इसी विकल्प के आधार पर प्रधान शिक्षकों के जिले संबंधी विद्यालय में पदस्थापन किया जाएगा। शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।