BPSC के तहत आयोजित होने वाली तीसरे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट 26 फरवरी यानी की आज है। जो अभ्यर्थी रविवार तक अपना रजिस्ट्रेशन कर चुकें हैं। वे सोमवार रात 12 बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म भरने की फाइनल प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। तीसरे चरण के बहाली में प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के 87,774 सीटों पर वैकेंसी निकली है।
BPSC TRE 3 में इसबार कुल 56 विषयों में एग्जाम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पहली से 5वीं के लिए 3, 6वीं से 8वीं में 8, माध्यमिक में 15 और उच्च माध्यमिक में 30 सबजेक्ट का एग्जाम होगा। तीसरे चरण में अब तक 4.50 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 4.30 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन शुल्क भी जमा कर दिया है।
वहीं, 7 मार्च से 17 मार्च के बीच तीसरे चरण के लिए विषय के हिसाब से एग्जाम लिया जाएगा। अभ्यर्थियों के परीक्षा से एक सप्ताह पहले उनका एडमिट कार्ड विभाग के वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
87,774 वैकेंसी में कहां कितने पद
प्राथमिक के लिए 1 से 5वीं कक्षा में 28,216 पद
मध्य विद्यालय के लिए 6वीं से 8वीं में 19,645 पद
माध्यमिक के लिए 9वीं से 10वीं में 16,970 पद
उच्च माध्यमिक के लिए 11वीं से 12वीं में 22,373 पद
विशेष शिक्षकों के लिए 65 पद बनाए गए
वहीं, पुरुष और महिलाओं के लिए रिजर्वड सीटें
प्राथमिक कक्षाओं में पुरुषों के लिए 15,359 और महिलाओं के लिए 12,567 पद आरक्षित हैं।
मध्य में पुरुषों के लिए 11,007 और महिलाओं के लिए 8,638 पद आरक्षित हैं।