बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 3) का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया है। बता दें कि कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए शिक्षक भर्ती का परिणाम घोषित किया गया है। आयोग ने इन कक्षाओं के लिए कुल 19,415 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसमें कुल 15,251 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल घोषित किए गए हैं।
दरअसल इस भर्ती में शिक्षकों का चयन हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, संगीत, डांस, शारीरिक शिक्षा और अन्य विषयों के लिए किया गया है। उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट: www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं
- होम पेज पर TRE 3 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
परीक्षा में पास होने वाले सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने के लिए संबंधित दस्तावेजों की जांच करानी होगी, आयोग द्वारा जल्द ही आगे की प्रक्रिया के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे।बता दें कि ये भर्ती प्रक्रिया राज्य में शिक्षकों की कमी को पूरा करने और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।