JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही से विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। बेली बोधनवाला घाट में प्रतिमा विर्सजन करने पहुंचे श्रद्धालुओं को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया, जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन करने पहुंचे एक ट्रक का ब्रेक फेल होने से वह सीधे नदी में जा गिरा। जो सीधे दूसरे पूजा कमेटी का प्रतिमा विसर्जन कर रहे श्रद्धालुओं पर जा गिरा। जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। यहां प्रशासन की ओर से कोई मुक्कमल इंतेजामात नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। पूजा कमेटियों के सहयोग से घायलों को रेस्क्यू किया गया। सूचना पर पहुंचे जमशेदपुर पुलिस के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided