ओवरटेक और रैश ड्राइविंग करने वाले सावधान हो जाए। अब ऐसा करना जेब पर भाड़ी पड़ने वाला है। कार, बाइक या फिर कोई भी वाहन चलाते वक्त अब आपको यातायात नियमों के का पूरी तरह से पालन करना होगा। एक तरफ जहां पटना के लगभग सभी चौक-चौराहो पर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है, वहीं अब नए गाइडलाइन भी जारी किए जा रहे है।
सूखाग्रस्त इलाके का CM नीतीश कुमार आज करेंगे हवाई सर्वे
रैश ड्राइविंग पर भरना होना 5 हजार का जुर्माना
बिहार में ट्रैफिक नियमों को लेकर सरकार द्वारा लगातार सुधार किए जाने की कोशिश हो रही है। चौक-चौराहे पर सीसीटीवी भी लगाए गए है। ताकि नियमों के उल्लंधन करने वालों पर कार्रवाई किया जा सके। इसके साथ ही साथ नए नियमों भी लगाए जा रहे है। नई गाइडलाइन के तहत अब लाल बत्ती, ज़ेबरा क्रॉसिंग और गलत दिशा में वाहन चलाने गलत ओवरटेक और रैश ड्राइविंग पर जुर्माना लगेगा।
परिवहन विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है कि लाल बत्ती पार करने और जेबरा क्रॉसिंग पार करने पर दोपहिया वाहन से ₹1000, तीन पहिया वाहन से ₹2000, चार पहिया वाहन से ₹3000, मध्यम वाहन से ₹4000 वहीं भारी वाहन से ₹5000 का जुर्माना वसूला जाएगा। जबकि गलत ओवरटेक और रैश ड्राइविंग पर गाड़ी मालिक को पांच हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा।