राजधानी पटना में लगातार सरकारी विभागों पर कार्रवाई की जा रही है, ऑफिस से नदारद रहने वाले कर्मचारी या घूसखोर कर्मचारी पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, कल पटना में जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर द्वारा कलेक्ट्रेट ऑफिस में निरीक्षण किया गया, नदारद रहने वाले कर्मचारियों का वेतन काटने के साथ कारन बताओ नोटिस जारी किया गया है इसके साथ ही आज दानापुर अनुमंडल में भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय से 1 लाख रिश्वत लेने के आरोप में एक कर्मचारी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपी जमीन दाखिल खारिज के नाम पर एक लाख का रिश्वत लिया था, आरोपी के पास से एक लाख रुपए औऱ उक्त जमीन के कागजात भी बरामद किया गया है।
100 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में पटना हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब
जनता दरबार में भी की गई थी रिश्वत लेने की शिकायत
बताया जा रहा है कि पटना डीएम को भूमि सुधार उप समाहर्ता दानापुर अनुमंडल के बारे में काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जमीन दाखिल खारिज के नाम पर लोगों से घूस लिया जाता है इसकी शिकायत डीएम के जनता दरबार में भी की गयी थी कि म्युटेशन अपील के लिए भूमि विवाद के डीसीएलआर कोर्ट में जो मामले आ रहे हैं, उसमें पैसे की मांग की जाती है। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर को संपूर्ण मामले पर नजर रखने तथा मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद आज जिलाधिकारी द्वारा दानापुर अनुमंडल के भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में रेड मारी गई। जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि अपीलकर्ता द्वारा बताया गया था कि लगभग तीन महीने से उनके जमीन का मामला लंबित है। लेकिन, भूमि सुधार उप समाहर्ता द्वारा आदेश पारित नहीं किया जा रहा है। इसके लिए रुपये की मांग की जा रही है। अपीलकर्ता द्वारा एक लाख रुपये की राशि लायी गयी थी, जिसकी सूचना जिलाधिकारी को प्राप्त हुई थी। अपीलकर्ता ने लिखित बयान दिया था, कि बोरिंग रोड स्थित कैफ़े हाईड आउट में अपीलकर्ताओं को बुलाकर वहीं पर लेन-देन की डील की जाती थी और मनोनुकूल आदेश पारित करवाने के लिए पैसा लिया जाता था। जिसके बाद दानापुर अनुमंडल में भूमि सुधार उप समाहर्ता कार्यालय में डीएम के निर्देश पर एसडीओ प्रदीप कुमार ने रेड डाली। जहां से जमीन दाखिल खारिज में एक लाख रिश्वत लेने के आरोप में कम्प्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया। साथ ही डीसीएलआर आईडी महादेवन के ऑपरेटर सुजीत कुमार के अलमीरा से एक लाख रुपये बरामद किए गए।अलमीरा से उक्त जमीन का कागजात भी बरामद किया गया है। इस मामले में जिलाधिकारी ने बताया कि ऑपरेटर द्वारा पूछताछ में स्वीकार किया गया है कि डीसीएलआर की सहमती से पैसा लिया गया था।