सारण में मेहंदी का रंग फीका पड़ने से पहले ही दुल्हन विधवा हो गई। घटना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र थाना क्षेत्र के एस.एच 73 अमनौर भेल्दी मार्ग पर बलहा गांव के निकट का है। जहां बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवाल युवक की मौ’त हो गई, वहीं इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। मृ’तक युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी ओमप्रकाश राय के 23वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल युवक की पहचान नारायणपुर निवासी पैक्स अध्यक्ष नागेन्द्र राय का 23 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार उर्फ साधु कुमार के रूप में हुई। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है जहां युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
गोलियों की आवाज से गुंजा हबीबपुर, अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मार की ह’त्या
घटना के संबंध में मृ’तक युवक के परिवार वालों का कहना है कि मृ’तक की शादी आठ मई को डेरनी थाना के सुतिहार भेटवलिया गांव में हुई थी। वह दहेज में मिली बाईक को लेकर बरात जा रहा था। जहां देर रात वापस लौटने के दौरान बाइक की बोलेरो से टक्कर हो गई। इस घटना में युवक की मौ’त हो गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने युवक के श’व को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।