ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घट’ना पर राजनीति चरम पर है। बिहार में जदयू केंद्र सरकार को घेर कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रही है। इसी बीच बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन महासेतु का हिस्सा टूट कर गिर गया। सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच गंगा नदी में बनाए जा रहे फोरलेन पुल का पाया संख्या 10, 11 एवं 12 रविवार को गिर गया।
सियासत की पटरी पर चढ़ा रेल हादसे का मामला, RJD ने रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा
पाया और सेगमेंट गिरा
रविवार को हुई इस घटना में तीन पाए पर लगा सेगमेंट भी ध्वस्त होकर गंगा नदी में गिर गया। सीएम नीतीश कुमार ने निर्माणाधीन महासेतु के सुपरस्ट्रक्चर के ऊपरी हिस्से के टूटकर गिरने की जानकारी मिलने पर इसकी विस्तृत जानकारी ली। साथ ही सीएम ने घटना की जांच का निर्देश दिया है।
30 अप्रैल को भी गिरा था पाया
सुल्तानगंज विधायक ललित कुमार मंडल का कहना है कि यह बड़ी लापरवाही है। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध सजा दिलायी जाएगी। वहीं 30 अप्रैल 2022 को भी सुल्तानगंज की तरफ पाया नम्बर पांच गिर गया था। दो घटनाओं के बाद पुल निर्माण कार्य पूरा होने में बहुत समय लग सकता है।