न हवा, न वारिश फिर भी झारखण्ड के कई क्षेत्र से आये दिन सड़क या पुल टूटने की खबर सामने आती रहती है। इसके बावजूद नगर निगम या प्रसाशन द्वारा इसपर कोई खास कार्यवाही नही की जाती। बता दे की ऐसे ही एक पुल टूटने की घटना राजधानी रांची से सटे तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के इचाडीह गाँव से सामने आ रही है। जहाँ सडक पर बनी पुल अचानक टूट गयी। पुल टूटने के बाद राहगीरों की परेशानियां बढ़ी है, लेकिन इसी टूटे पुल से आमलोग आवाजाही कर रहे हैं। क्यूंकि उनके पास दुसरा कोई विकल्प नहीं है। ऐसे स्थित में किसी समय बड़ी घटना भी हो सकती है। वहीँ पुल टूटने के वजह से चार पहिये वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित है। तो कुछ लोग बाइक, साइकिल और पैदल आवाजाही कर रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार पिछले साल भी पुल टूट गयी थी.
ग्रामीणों ने ही श्रमदान कर पुल का किया था निर्माण
स्थानीय विधायक ने जायजा लिया था और पुलिया बनाने का आश्वासन भी दी थी। लेकिन जब समय पर विधायक के तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी तो ग्रामीणों ने ही श्रमदान कर पुल का निर्माण किया था। उन्होंने किसी तरह से, बोरी में मिट्टी-बालू देकर चलने लायक बनाया था। लेकिन इस साल भी अचानक पुल टूट गयी। तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के इचाडीह गाँव स्थित पुलिया का मामला है।