Jharkhand Road Accident: रविवार को लातेहार के एनएच-75 पर जिले के मनिका थाना क्षेत्र के करमाही मोड़ के पास रविवार को जेपीएस नामक बस (जेएच19बी-7200) व कार (जेएच01ईएक्स-6963) में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव अजनफर अंसारी उर्फ छोटू के भाई सफदर इमाम (नामकुम) की जान चली गई। इसके अलावा दुर्घटना में परिवार के अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव छोटू ने बताया कि ‘2 कार में सवार होकर हम लोग पूरा परिवार नेतरहाट घूमने के बाद बेतला भ्रमण करते हुए वापस रांची जा रहे थे, तभी करमाही मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही जेपीएस नामक यात्री बस ने कार को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में एक भाई की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि बेटे समेत परिवार के अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक कार में मैं अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ बैठा था, जबकि दूसरी कार में मेरा बेटा और परिवार के अन्य सदस्य सवार थे।’
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह टूट गया, स्थानीय लोगों के अलावा लातेहार तथा मनिका पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टर विवेक विद्यार्थी ने सभी के इलाज किया, प्राथमिकी इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।’ घायलों में अनिक अंसारी, जयान गजनफा, मो अहियान अंसारी व इबाद अंसारी शामिल हैं। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अखिलेश्वर प्रसाद का कहना है कि ‘जयान गजनफा और मो. अहियान अंसारी को गंभीर चोट लगी हैं दोनों का पैर टूट गया है और सिर में गंभीर चोट लगी है। इसी के साथ इबाद अंसारी और अनिक अंसारी को भी गंभीर चोटें लगी हैं।’