[Team Insider]: गोपालगंज(Gopalganj) में चापाकल से पानी लेने के विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को गोली मार दी। जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। घटना मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैसहीं गांव की है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है।
चापाकल से पानी भरने के विवाद में मारपीट
घायल युवक विश्वनाथ प्रसाद का पुत्र नागेंद्र यादव जो कि 29 वर्ष बताई जा रही है। घायल के अनुसार चापाकल से पानी भरने के विवाद में मारपीट हुई थी। इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने पर पहले शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस दो दिन पहले जांच के लिए उसके घर पहुंची। वहीं पुलिस से शिकायत किए जाने से नाराज होकर बड़े भाई रामाश्रय यादव ने आज यानी 26 जनवरी की सुबह, अपने छोटे भाई को अवैध हथियार से गोली मार दी। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नागेंद्र यादव ने मांझागढ़ पुलिस पर लगाए आरोप
सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में इलाज करा रहे पीड़ित नागेंद्र यादव ने मांझागढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि मांझागढ़ थाने में कार्रवाई के लिए उसने चार बार लिखित शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर पैसे की मांग की। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए पीड़ित पुलिस को पैसा नहीं दे सका, जिसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई नहीं की।